Powered By Blogger

गुरुवार, 11 जून 2015

तुम जा रही थी

शाम को कमरे के रोशनदान से झाँक के देखा 
शायद तुम मेरी गली से गुजर रही थी... 
चन्दन सा महक रहा था सारा मुहल्ला, 
तुम सावन में कोकिला सी चहक रही थी....

अंधियारे के कैनवास पे तुम्हारे ख्यालों के रंगों से 
मैंने तुम्हारा एक चित्र उकेर दिया... 
देखता हूँ चुपके से एक टक तुम्हे ,
तुम नजरें झुका के धीमे से मुस्कुरा रही  थी ....

शब्दों की निर्झर धारा बही, मैं खुद को भीगो बैठा
लिख दिया तुम्हे पुरानी नोटबुक के आखिरी पन्ने पे... 
 क्या प्यारा भरम है ये मेरे अल्हड़ से दिल का 
तुम जाते-जाते सहेली से मेरी कविता कह रही थी...


मंगलवार, 26 मई 2015

ट्विटर के गलियारे से.…

इस पोस्ट के द्वारा ट्विटर पे लिखे गए अपने कुछ सूक्ष्म-काव्य आप लोगो के साथ साँझा कर रहा हूँ। बहुत सारे मित्रों ने, जो कि ट्विटर पर सक्रिय नहीं हैं, मुझसे आग्रह किया था कि मैं अपने कुछ ट्वीट उनके साथ साँझा करूँ। अपने मित्रों की फरमाइश को ध्यान में रखते हुए ये पोस्ट सभी हिंदी प्रेमियों को समर्पित करता हूँ. आशा है कि आप सभी को पसंद आयेगा।





























































मेरे नवीनतम ट्वीट्स के लिए @simplyhimanshur पर मुझे फॉलो कर सकते हैं, मेरे पुराने ट्वीट्स के संग्रह के लिए आप @himanshuarchive को फॉलो कर सकते हैं।